करीना कपूर खान (Photo Credit- @kareenakapoorkhan/Instagram)
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पुरानी फोटो शेयर की है, जिसमें वो पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर (Photo) में करीना ने खुद ही अपनी ‘कमर’ (Waistline) की तारीफें कर डाली हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 13, 2021, 6:45 PM IST
दरअसल करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पुरानी फोटो साझा की है. इस फोटो में करीना सैफ के साथ पोज देती दिख रही हैं. इस फोटो में सैफ फ्रेंच दाढ़ी वाले लुक में दिख रहे हैं. वहीं करीना जीरो फिगर लुक में नजर आ रही हैं. मालूम होता है कि ये फोटो दोनों की फिल्म ‘टशन’ के दौरान ली गई है. वहीं इस फोटो में सैफ के साथ पोज देते हुए करीना की खुशी साफ नजर आ रही है. यहां देखे करीना द्वारा शेयर की गई फोटो-
करीना ने ये फोटो साझा करते हुए कैप्शन में खुद ही अपनी कमर की तारीफें कर डाली हैं. करीना ने लिखा- ‘बहुत पीछे ले जाते हुए… Circa ’07 जैसलमेर. Ooooooh वो कमर… मैं अपने बारे में बात कर रही हूं, सैफू के बारे में नहीं’. इस कैप्शन के साथ उन्होंने #TakeMeBack हैशटैग का इस्तेमाल किया है.