द कपिल शर्मा शो (Photo Credit- @sonytvofficial/Instagram)
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) पर राज बब्बर (Raj Babbar) और जया प्रदा (Jaya Prada) पहुंचे तो कॉमेडियन (Comedian) ने कई सवालों के साथ राजनीति को लेकर भी पूछ ही लिया.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 13, 2021, 7:33 PM IST
दरअसल, हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ प्रसारित करने वाले चैनल सोनू टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शो के आने वाले एपिसोड का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि कपिल अपने मंच पर राज बब्बर, जया प्रदा, गुरप्रीत कुकी, इहाना ढिल्लों, केसी कपाडिया और पप्पू खन्ना का अपने मंच पर स्वागत किया. इसके बाद शो पर शुरु हुआ मस्ती-मजाक और हंसी-ठहाकों का दौर. यहां देखें कपिल शर्मा के आने वाले एपिसोड की एक झलक-
वहीं बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने जया प्रदा और राज बब्बर से पूछा कि आप दोनों ने कई सालों बाद काम किया है? इस पर राज बब्बर बोले- 18 सालों बाद… ये सुनकर कपिल फौरन बोल पड़े- ‘कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं आ रही थी या पार्टी के विचार नहीं मिल रहे थे आपस में?’ ये सुनकर राज बब्बर समेत वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े. हालांकि, राज बब्बर ने मजाक में जवाब देते हुए कहा- ‘विचार तो इनसे मिल रहे थे’…